भू परिष्करण क्या है इसका अर्थ एवं परिभाषा | tillage meaning in hindi

भू परिष्करण (tillage in hindi) उन सभी कर्षण क्रियाओं से है जो फसलों के उत्पादन अथवा मृदा ‌के भौतिक प्रबंध के उद्देश्य से भूमि में की जाती है ।

भू परिष्करण (tillage in hindi) के अंतर्गत भूमि की जुताई करना, हैरो चलाना, कल्टीवेटर चलाना एवं निराई गुड़ाई करना इत्यादि क्रियाएं सम्मिलित होती है ।

भू परिष्करण क्रियाओं को परिष्कृत शब्दों में भू-कर्षण एवं सामान्य भाषा जुताई (tillage in hindi) कहा जाता है ।

आधुनिक भू परिष्करण के जन्मदाता जेथ्रो टुल (Jethro Tull) को कहा जाता है, इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम हाऊस होइंग हजबैन्डरी (House Hoeing Husbandry) है ।


भू परिष्करण का अर्थ | meaning of tillage in hindi 

भू परिष्करण यह दो शब्दों भू + परिष्करण से बना है जिसमें,

  1. भू का अर्थ होता है = मृदा ओर
  2. परिष्करण का अर्थ होता है = विकसित अथवा उन्नत करना ।

अर्थात् भू परिष्करण का अर्थ मृदा को खेती के लिए विकसित करना अथवा भूमि को खेती के लिए तैयार करने से है ।


भू परिष्करण का अर्थ है (tillage meaning in hindi) -

शाब्दिक रूप से हिन्दी का कर्षण शब्द अंग्रेजी के शब्द टिलेज (Tillage) का हिन्दी रूपान्तरण है ।

जिसका उद्भव एंग्लो - सैक्सोन भाषा के शब्द टिलियान अथवा टिओलिअन (Tilian or Teolian) से हुआ है ।

जिसका अर्थ होता है = हल के प्रयोग से बुवाई के लिए खेत की तैयारी करना ।

Tillage Meanings In Hindi

जुताई

जोताई

खेत

जोत

कृषिकर्म

खेती

जबकि आधुनिक अर्थ में, सर जॉन रसल (Sir John Russell) ने इसे परिभाषित करते हुए कहा है -

“पौधों की वृद्धि से सम्बन्धित मृदा की उत्तम भौतिक अवस्थाओं को टिल्थ कहते हैं ।"

"Tilth refers to the good physical conditions of the soil related to plant growth"

अत: उपरोक्त अर्थ में ही कर्षण क्रिया को भू परिष्करण (tillage in hindi) कहा जाता है ।


भू परिष्करण की परिभाषा | defination of tillage in hindi

भू परिष्करण के अधिक विस्तृत अर्थ में वेयर (Weyer) ने कृषण को परिभाषित करते हुए कहा है -

"यंत्रों व औजारों से मृदा में पौधों के अंकुरण एवं फसल वृद्धि के लिए उचित अवस्था प्रदान करने के लिए हेरफेर करने को भूपरिष्करण कहते हैं ।”

"Manipulation of the soil with tools and implements for obtaining conditions ideal for seed germination , seedling establishment and growth of the crop is called tillage."

इस भाँति पौधों के अंकुरण एवं वृद्धि की उत्तम दशाओं का निर्माण किया जाना ही भू कर्षण (tillage in hindi) है ।

भू परिष्करण क्या है, भू परिष्करण का अर्थ, tillage meaning in hindi, टिलेज मीनिंग इन हिंदी, भू परिष्करण की परिभाषा, tillage in hindi, भू-कर्षण, जुताई
भू परिष्करण क्या है इसका अर्थ एवं परिभाषा लिखिए | tillage meaning in hindi

ये भी पढ़ें :-


भू परिष्करण क्या है | what is tillage in hindi

पौधों की वृद्धि के लिए अन्यान्य मृदा - प्रबन्ध क्रिया-कलापों में कर्षण भूमि के भौतिक वातावरण को प्रभावित करने वाली एक प्रमुख प्रक्रिया है । इसे सामान्य भाषा में जुताई एवं अधिक परिष्कृत शब्दों में भू परिष्करण (tillage in hindi) कहा जाता है ।

भू परिष्करण एक प्रमुख कृषक - क्रिया के रूप में कर्षण भूमि की ऊपरी परत को चीरकर, पलटकर अथवा जोतकर उसे बीजाई अथवा पौधा - रोपण के योग्य बनाने का उपाय है ।

व्यावहारिक रूप से इस कृषि कार्य में भूमि को कुछ इंचों की गहराई तक खोदकर मिट्टी को पलट दिया जाता है, जिससे नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है और वायु, वर्षा एवं सूर्य प्रकाश व ताप आदि प्राकृतिक शक्तियों के सीधे संपर्क में आ जाती है । 

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post